राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है गांधी मैदान थाना अंतर्गत अंटा घाट के पास तीन जमाती सब्जी को जुठा करके फिर उसी टोकरी में रख रहे थे किसी तरह सब्जी विक्रेता का नजर पड़ा और पुलिस को फोन किया पुलिस पहुंची मौके पर तो पता चला 3 जमाती थे वहां पर सब्जी को जुठा करके टोकरी में रख रहे थे और रोड पर अनावश्यक थुक रहे थे कहीं इन जमातीयो का उद्देश्य कोरोना फैलाना तो नहीं है हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची तो एक को हिरासत में लिया वहीं दो फरार हो गए पीएमसीएच से डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंची और एक जमाती को पीएमसीएच ले जाया गया और उसकी कोरोनी की जांच होगी अगर कोरोना की जांच होती है और रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो कुछ भी कहना मुमकिन है क्योंकि अंटा घाट में हर दिन सुबह शाम सब्जी लेने वाले की भीड़ लगी रहती है और ऐसी स्थिति में जमाती कोरोना फैलाने का काम कर रही है पुलिस जांच कर रही है हर ऐक बिंदुओं पर ..ऐसा क्यों किया जा रहा है.
पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट