रांची : चार राज्यों में मिली जीत से उत्साहित भाजपा विधायक योगी के रंग भगवा कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे हैं. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व विधानसभा परिसर के बाहर विधायकों ने जमके नारेबाजी भी की. यूपी सहित चार राज्यों में जीत ने प्रदेश भाजपा में भी नई जान फूंक दी है. अब भाजपा अपनी रणनीति को बदलने का फैसला लिया है.
पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी दिलीप सौंकिया ने बैठक भी की थी और प्रदेश भाजपाईयों को कई सलाह और सीख दी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि हेमंत सोरेन सरकार में देश विरोधी ताकतें फल उठा लिया है. जिसे कुचलने का काम अब भाजपा करेगी. हेमंत सरकार जनविरोधी ही नहीं बल्कि देशविरेधी ताकतों को मदद कर रही है. मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति पर चल रही है. इसके लिए संघर्ष किया जाएगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट