मुंगेर : बिहार के मुंगेर से एक खबर है. शनिवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के किला परिसर स्तिथ ऑडिटोरियम के पास लवारिस अवस्था में घंटों से खड़ी ओमनी वाहन को देखकर उत्पाद विभाग के लोगों ने जब ओमनी वाहन को चेक किया तो वाहन से भारी मात्रा में अवैध मसालेदार विदेशी शराब (300ml प्रति बोतल) एक हजार बोतल बरामद किया है.
उसके बाद उत्पाद विभाग के लोगों ने इस बात की जानकारी तुरंत अपने वरीय अधिकार को दिया. उसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने लावारिस ओमनी वाहन का इंजन नंबर देखा तो इंजन का नंबर मिटा हुआ पाया. वाहन नंबर प्लेट भी देखा तो वो भी पता चला कि वाहन से जो नंबर प्लेट लगा हुआ है वो भी किसी और वाहन का लगा हुआ है. इस कारण से वाहन मालिक का पता नहीं चल रहा है कि कौन वाहन मालिक है. अब उत्पाद विभाग की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल उत्पाद विभाग ने अज्ञात शराब तस्करो के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट