RANCHI :रांची पुलिस और उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक ट्रक अवैध शराब के कंसाइनमेंट को ज़ब्त कर लिया गया हैं। साथ ही साथ नशे के 2 सौदागरो और ट्रक के चालक को भी कानून ने अपने शिकंजे में लिया। राजधानी रांची के कांके रोड स्थित उत्पाद विभाग में खड़ी यह ट्रक को देखकर कोई भी यह सोचेगा, कि आखिर उत्पाद विभाग में पशुओं के चारे से भरी एक ट्रक क्यों खड़ी है लेकिन जरा ठहरो पशुओं का चारा आई वाश है और इसके अंदर नहीं अवैध शराब छुपाई गई है।
यही वजह है कि विभिन्न क्षेत्र नाकों से गुजरने के बाद भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई कि राजधानी में अवैध शराब का कंसाइनमेंट लाया जा रहा है।मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर रामलीला रवानी ने बताया कि जानकारी के मुताबिक सबसे पहले कंसाइनमेंट मंगाने वाले शख्स को ट्रेस किया गया।
बता दें कि पूछताछ में उसने अपने साथी का पता बताया और फिर उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम उस अवैध शराब के ट्रक तक पहुंचने में सफल हुई लेकिन ट्रक को देख कर कोई भी यह नहीं कह सकता था कि उस ट्रक में पशुओं के चारे के बीच अवैध शराब छुपाई गई है।शराब के माफियाओं का मकसद है ,कि सस्ती शराब को महंगी शराब की बोतलों में रिफिल कर मार्केट में बेचा जा सके ताकि अधिक मुनाफा हो लेकिन इस बार पुलिस और उत्पाद को बड़ी कामयाबी हाथ लगी.
राँची से गौरी रानी की रिपोर्ट