मुजफ्फर ईमाम
जहानाबाद जिले में उत्पाद विभाग के डिपो में उत्पाद अधीक्षक और एसडीपीओ के नेतृत्व में शराब बिनीस्टिकरण किया गया ।ज्ञात हो कि अलग अलग थाना क्षेत्रों से बरामद किये गये करीब सात सौ लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया जिसमे 662 लीटर देसी शराब एवं 66 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया, उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले में लगातार शराब कारोबार के खिलाफ छापामारी की जा रही है इस छापामारी के दौरान जो शराब बरामद किया जाता है उसे सरकार के निर्देशानुसार विनिष्टिकरन कर दिया जाता है ।इस आदेश के आलोक में जहानाबाद जिले में जितने भी शराब बरामद हुए थे उस सभी को भी नष्ट कर दिया गया ।उन्होंने कहा कि लगातार जिले के विभिन्न थानों में पुलिस द्वारा शराब बरामद किया जाता है और वह सभी थाने द्वारा उत्पाद विभाग के डिपो में शराब को जमा किया जाता है इसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर कुछ दिनों के बाद जब अधिक मात्रा में शराब जमा हो जाता है तो उसे नष्ट कर दिया जाता है ।
ज्ञात हो कि लॉक डाउन होने के कारण पुलिस जहां जनता को लॉकडाउन पालन कराने में लगी थी वही शराब कारोबारी शराब के धंधे जोरों पर था गौरतलव हो कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है लेकिन आये दिन अलग अलग थानां क्षेत्रो से शराब बरामद किया जाता है।