BANKA : बांका जिले में उत्पाद विभाग का कहर बदस्तुर जारी है। उत्पाद विभाग की टीम ने बीती रात्रि दर्दमारा चेक पोस्ट पर जांच के दौरान दो आशिक मिजाजी महिला और पुरुष को नशे में धुत पकड़ा। दोनों महिला व पुरुष झारखंड से शराब पीकर कार से बांका आ रहा था। इसी क्रम में उत्पाद विभाग की टीम दर्दमारा बॉर्डर पर जांच के दौरान नशे में दोनों को धुत पाकर गिरफ्तार कर लिया। जांच में दोनों महिला व पुरुष में अल्कोहल की बड़ी मात्रा पाई गई है।
इस संबंध में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सह प्रभारी उत्पाद निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि, दोनों महिला व पुरुष के पास से जांच के दौरान उनके कार से दो बोतल विदेशी शराब भी बरामद किया गया है। दोनों को हिरासत में लेकर आज जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों महिला और पुरुष से पूछताछ किया जा रहा है। गिरफ्तार महिला अपने मायके बांका युवक के साथ आ रही थी।
जांच के दौरान दोनों ने उत्पाद विभाग की टीम के साथ बदतमीजी से बात करने लगे। लेकिन दोनों को जांच के क्रम में नशे में पूर्ण रूप से धुत पाया गया । उन्होंने बताया कि, दर्द भरा चेक पोस्ट पर जांच के दौरान उत्पाद दरोगा अमरजीत कुमार, ओम प्रकाश यादव, पुरुषोत्तम लाल , महिला पुलिस बल रूपम कुमारी सहित अन्य पुलिस बल भी मौजूद थे। वहीं, उत्पात विभाग की टीम ने उनके कार को भी जब्त कर लिया है.
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट