रांची : हटिया स्टेशन पर आज सुबह छह बजे बेगलोर से गोरखपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 06563 पहुंची. इस ट्रेन से हटिया स्टेशन पर कुछ लोगों को उतरना था. इस बीच वहां ड्यूटी पर कार्यरत रेल सुरक्षा बल (RPF ) की महिला एएसआई सरिता बड़ाइक से एक महिला यात्री (नाम-मेहरुन्निसा, पति का नाम-स्व. सलीम, गांव-जमनिया, जिला- मधुबनी, यात्रा-बंगलोर से बरौनी, कोच संख्या-16) ने अनुरोध किया कि उसका चार माह का पुत्र भूखा है. यदि उसके लिए दूध की व्यवस्था हो सके तो अच्छा रहेगा.
आपको बता दें कि एएसआई सरिता बड़ाइक ने तुरंत अपनी स्कूटी उठाई और अपने घर जाकर अपने बच्चो के लिए रखे गए दूध को गर्म किया और जल्दी से स्टेशन पहुंची. उस महिला को उनके बच्चे के लिए दूध पहुंचाया. महिला श्रमिक ने उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया. सरिता बड़ाइक ने बताया कि ‘बच्चा बहुत रो रहा था, मैं भी एक मां हूं, मैं खुद को रोक न सकी.’ इस तरह सरिता बड़ाइक ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता से रेलवे और मानवता दोनों का नाम ऊंचा किया है. उनकी कर्तव्यनिष्ठा को salute.
गौरी रानी की रिपोर्ट