राकेश शर्मा, बोकारो
बोकारो: वैश्विक महामारी कोरोना से जब पूरा देश त्रस्त है। निर्धन असहाय लोगों और दिहाडी मजदूरों को निवाले की दिक्कत है तो इनके लिए ये पूर्व सैनिक देवदूत बनकर सामने आये हैं। इसी कड़ी में बोकारो के करीब 70 पूर्व सैनिकों द्वारा देश को अपनी सेवा देने के बाद जब वह रिटायर्ड हो गए यानी वह पूर्व सैनिक हो गए। उसके बाद भी इस वैश्विक महामारी कोरोना में बोकारो के गरीब लोगों को लगातार 28 दिनों से सेक्टर पांच स्थित बगीचा कॉलोनी में देवदूत बनकर निर्धन और असहाय लोगों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं। सेक्टर पांच में आशा लता/चिन्मय मिशन के सामने बगीचा टोली और धोबी मोहल्ला के रहने वाले दैनिक मजदूर, असहाय, निर्धन एवं अभावग्रस्त जरूरतमंदों के लिए भोजन समस्या से राहत हेतु, निशुल्क भोजन की शुरुआत की गई।
मौके पर भोजन हेतु आए हुए लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं सावधानी रखने की जानकारी देने के साथ साथ, स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी पर विशेष जोर दिया गया। इसका सफल संचालन करने के लिए, परिषद के सदस्यों में दिनेश्वर सिंह, राकेश मिश्र, मनोज कुमार, नीरज तिवारी, विनय, राजहंस, राजीव कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार झा, संजीव कुमार, अभय कुमार, सत्येंद्र कुमार, महेंद्र थापा सहित संजय प्रसाद, अंजनी सिन्हा, राम बली, प्रवेश कुमार, देव कुमार, दिनेश कुमार, संजीत की भी सहभागिता रही। रोजाना करीब 1000 से अधिक संख्या में लोगों को भोजन कराया जा रहा है।