GAYA:बिहार में शराबबंदी है. जिसको लेकर आज बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा- ‘अति सर्वत्र वर्जयेत’ नींबू ज्यादा निचोङने से तीखा हो जाता है. दरसरल बोधगया में इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शिरकत कर रहे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने फिर से शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी जी भी कहें और हम भी कहेगें, जहाज से आने वाले पर्यटक बनारस और झारखंड जा रहे है।
इस बार उन्होंने खुलकर शराबबंदी कानून पर कटाक्ष करते हुए कहा- अति सर्वत्र वर्जयेत, ज्यादा नींबू निचोड़ने से तीखा हो जाता है. तेजस्वी जी भी इस पर सीएम से बोलेंगे। और वह भी अंदरखाने से इस बात को सीएम के समक्ष रखेगें. क्योंकि बिहार में आने वाले पर्यटक बनारस, कोलकाता और झारखंड बॉर्डर पर जा रहे हैं. उनके खाने-पीने (शराब) की व्यवस्था हम नहीं कर पा रहे हैं।
जीतन राम मांंझी ने बौद्ध महोत्सव के उद्घाटन समारोह के दौरान अपने संबोधन में जहां भगवान बुद्ध की धरती के बारे में कहा, कि यह ज्ञान और शांति की भूमि है. इस अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल का विकास हो रहा है. वही कहा कि यहां पर्यटक आते हैं, लेकिन थोड़ी देर में चले जाते हैं. इसका कारण है कि यहां खाने पीने (शराब) का प्रबंध नहीं है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट
