अनिश की रिपोर्ट
खगड़िया के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आगामी बिहार विधान सभा चुनाव के लिए ई वी एम/वी वी पैट का प्रथम स्तरीय जांच (FLC) के लिए जिला मुख्यालय स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के ई वी एम वेयर हाउस को खोला गया। विदित है कि खगड़िया में ईवीएम/ वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच (FLC) दिनांक 01/07/2020 से प्रारंभ होना है।
एफएलसी केंद्र पर वरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र यादव उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी आमिर नैय्यर तथा अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। FCL के कार्य के निरीक्षण के लिए ECIL के 6 इंजीनियर खगड़िया पहुँच चुके है।
वहीं जिलाधिकारी द्वारा स्वयं वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था तथा रखरखाव का स्थलीय भ्रमण कर जायजा लिया गया है । उन्होंने जांच केंद्र पर सभी निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप आवश्यक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी को निदेश दिया कि वेयर हाउस में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था , सीसीटीवी ,FLC के कार्य के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति ,मूलभूत सुविधाओं जैसे टेबल ,कुर्सी, शौचालय,पेयजल आदि की व्यवस्था पूरी कर ली जाए। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख कर स्थल पर सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जाए तथा मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था रखी जाए।अग्निशमन यंत्र,मेडिकल टीम,डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर ,मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कर ली जाए।जिलाधिकारी द्वारा यह भी निदेशित किया गया कि सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाए ।साथ ही मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के एक -एक प्रतिनिधि को भी FCL कार्यस्थल पर पर्यवेक्षण हेतु पहचान पत्र उप्लब्ध कराया जाए। पहचान पत्र तथा डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर द्वारा जांच के बिना किसी भी व्यक्ति को FCL कार्यस्थल में प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी।