वैशाली: बिहार में वैशाली जिले के कटहरा पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि चपैठ गांव स्थित एक ठिकाने पर अवैध हथियार बनाने का कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर और वैशाली जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से उक्त ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान मौके से भारी संख्या में निर्मित और अर्द्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मौके से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।