PATNA – इस वक़्त की बड़ी राजधानी पटना से, जहां सिविल कोर्ट में बड़ा विस्फोट हुआ है।पटना सिविल कोर्ट, बरामद हुए बारूद से ब्लास्ट होने का मामला आ रहा है । आपको बता दे की बरामद किया गया बारूद टेबल पर रखा गया था जो अचानक से विस्फोट कर गया। जिसमें अगमकुआं के सब इंस्पेक्टर उमाकांत बुरी तरीके से जख्मी हो गए है जिन्हे इलाज़ के लिए पीएमसीएच भर्ती कराया गया।
