BIHAR: बिहार के समस्तीपुर जिले का एक बेहद ही रोमांचक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. बैजनाथ रजक नमक शिक्षक बेहद ही अनोखे अंदाज़ में बच्चो को पढ़ाते नज़र आ रहे है. अक्सर ही उनके पढ़ने का वीडियो वायरल होते रहता है. कुछ दिन पहले भी ग्रीष्मवकाश को लेकर बच्चो को घर में अच्छे से पढ़ने की सलाह देते नज़र आए थे. उस वीडियो ने भी काफी लोकप्रियता हासिल की थी.
अब एक बार फिर बच्चो को हर दिन स्कूल आने के लिए प्रेरित करता उनका वीडियो सामने आया है. उनकी मीठी बोली और लोकगीत द्वारा बच्चो को ज्ञान देने का अंदाज़ न सिर्फ बच्चो को बल्कि दर्शको को भी बेहद पसंद आ रहा है. समाज में ऐसे शिक्षकों को बढ़ावा मिलना चाहिए. शिक्षक बच्चों के मार्गदर्शक होते है. वह अपने अंदर का ज्ञान बच्चो को समर्पित कर देते है. इस वीडियो में भी यह शिक्षक अपनी कला का इस्तेमाल करते हुए बच्चो को बिहार की धरोहर- लोकगीत के साथ बच्चो को जागरूक करते और जानकारी देते नज़र आए है.
-अनामिका की रिपोर्ट