PATNA: पटना एसएसपी द्वारा दिए गए विवादित बयान पर सियासत गर्म है। बीजेपी के विधायक और नेता एसएसपी के बयान की घोर निंदा करते हुए उनके उपर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वहीं भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आरएसएस मतलब राष्ट्र प्रेम..आरएसएस मतलब राष्ट्र कल्याण..आरएसएस मतलब देश सेवा..आरएसएस मतलब जनकल्याण ..आरएसएस मतलब मानवता और सौहार्द्र..आरएसएस मतलब संविधान के हिमायती । देश और दुनिया का हर समझदार व्यक्ति इस बात को जानता है ,सिवाय कुछ “एजेंडावादियों और तुष्टिकरण” के पैरोकारों के ।
सीधे तौर पर गिरीराज सिंह ने अपने ट्वीटर अटैक के जरिए ये बाते पटना एसएसपी के लिए लिखी है। जिन्होंने पीएफआई की तुलना आरएसएस से की है ।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट