नई दिल्ली : राशन कार्ड देश के लोगों के लिए एक जरूरी दस्तावेज है. खास कर गरीब लोगों के लिए इसका महत्व और बढ़ जाता है. लाखों गरीब लोग राशन कार्ड के जरिए ही सस्ता अनाज प्राप्त करते हैं. लेकिन, कई बार राशन कार्ड में कुछ अपडेट्स आ जाते हैं, तो कभी नया राशन कार्ड निकलवाना पड़ता है.
आम तौर पर ऐसा होने से की तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब डिजिटल इंडिया अभियान के तहत इस तरह की कई परेशानियों से बड़े आराम से निजात पाया जा सकता है. राशन कार्ड से जुड़ी तमाम परेशानियों से अब चुटकियों में हल किया जा सकता है.
जी हां, अब आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जरिए राशन कार्ड से जुड़ी तमाम सेवाओं को एक्सेस कर सकते हैं. उनका समाधान कर सकते हैं. राशन कार्ड से जुड़ी सर्विसेज, जैसा नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना, डिटेल्स अपडेट करना और आधार के साथ लिंक करना अब और भी आसान होगा. डिजिटल इंडिया ने खुद एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.
डिजिटल इंडिया ने कहा कि, सीएससी ने खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत देश भर में में 3 लाख 70 हजार सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड सेवाओं को लोगों को उपलब्ध कराया जा सकेगा.
अब कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए अपने राशन कार्ड के विवरण को अपडेट किया जा सकेगा. राशन कार्ड का डुप्लीकेट प्रिंट भी कराया जा सकेगा. राशन की उपलब्धता की मिलेगी पूरी जानकारी. राशन कार्ड से जुड़ी समस्या और शिकायतें भी दर्ज कराया जा सकता है. राशन कार्ड गुम हो जाने पर इसकी भी शिकायत कर सकते हैं. इन सबके अलावा यहां से आधार सीडिंग भी कराई जा सकेगी.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत आने वाले खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लि. के साथ मॉडल सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत एमओयू पर उप सचिव (पीडी) ज्योत्सना गुप्ता और सीएससी के उपाध्यक्ष सार्थिक सचदेव ने हस्ताक्षर किए. इस मौके पर खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय और सीएससी के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार त्यागी भी मौजूद थे.
