जमुई : चन्द्रमंडी पंचायत के पंचायत भवन में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सरकार की है पूरी व्यवस्था है. कुल 16 लोगों को स्वास्थ ,भोजन, पानी और दवा की पूरी व्यवस्था है. जब इस मामले को समझने के लिए सेंटर पर the hd news पहुंची तो मुखिया स्वीटी देवी और पंचायत सेवक मनोज रजक ने बताया कि यहां हर चीज उपलब्ध है. किसी को किसी प्रकार का कोई परेशानी नहीं है. सभी लोग स्वस्थ हैं. रूटीन चेकअप किया गया सब ठीक-ठाक है.

वहीं सेंटर में रह रहे एक ग्रामीण से जब पूछा गया तो उसने कहा कि यहां की व्यवस्था अच्छी है. हम लोग भी ठीक हैं. जल्द ही अपने-अपने घर जाएंगे यहां कोई परेशानी नहीं है.

अमित कौशिक की रिपोर्ट