PATNA: मोदी सरकार द्वारा रसोई गैस में की गई बेतहाशा मूल्यवृद्धि के खिलाफ आक्रोषपूर्ण प्रतिवाद किया गया ।
पटना स्थित बुद्धा स्मृति पार्क परिसर में आयोजित नागरिक – प्रतिवाद के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा की जा रही बेतहाशा मूल्यवृद्धि का कड़ा विरोध करते हुए आम लोगों को तंग तबाह करनेवाली रसोई गैस की मूल्यवृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग की गई ।
नागरिक प्रतिवाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए एआइपीफ के कमलेश शर्मा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि एक ओर, वह हर दिन जनता पर महंगाई थोप रही है तो दूसरी ओर, ‘घंटा – घंटी ‘ और हिंदू मुसलमान की फासीवादी सांप्रदायिक फितरत बन गई है ।’
ऐपवा की प्रदेश अध्यक्ष शशि यादव ने भी रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ महिलाओं के गुस्से का इज़हार करते हुए कहा मोदी सरकार सिर्फ कॉरपोरेट हितों के लिए काम कर रही है । बेलगाम महंगाई भाजपा शासन की पहचान बन चुकी है। जिसे बदलने की शुरुआत बिहार से हो चुकी है । जहां अब ये नारा उठा है कि – बहुत हुई महंगी की मार , बदलो ये मोदी सरकार ।
एक्टू नेता रामबली जी ने कहा कि मोदी कभी भी महंगाई मुद्दे का नाम नहीं लेती है । ऐपवा नेत्री जूही महबूबा ने कहा की जनता पर कामरतोड़ मंगाई थोपने वाली भाजपा से जनता को हर स्तर पर अपना संघर्ष तेज करेगी । नागरिक प्रतिवाद का नेतृत्व , जसम-एआईपीएफ के जनाब गालिब , भाकपा माले पटना नगर सचिव, ऐपवा की विभा गुप्ता , अनुराधा , अफसा जबीं, अनुराधा व राखी जी के अलावे फोरम के अनिल अंशुमन, माले के जितेंद्र कुमार – मुर्तजा अली, RYA के विनय कुमार व किसान महासभा के संजय यादव समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने किया । नागरिक प्रतिवाद से मांग की गई कि मोदी सरकार रसोई गैस समेत तमाम चीजों पर से मूल्यवृद्धि अविलंब वापस ले ।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट