PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों अपने पुराने अंदाज में आ गए हैं. दरअसल, कड़ाके की ठंड में तेजस्वी यादव ने बल्ला थाम लिया है और जोरदार चौके-छक्के लगा रहे हैं. कंपकंपाती ठंड के बीच सुबह-सुबह तेजस्वी यादव युवाओं के साथ क्रिकेट प्रैक्टिस का आनंद ले रहे हैं. बता दें कि, तेजस्वी यादव ने ट्विटर हैंडल के जरिये ये वीडियो डाला है. जिसमें वे युवाओं के साथ अपने बल्ले की धमक दिखाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
आपको बता दें कि, तेजस्वी यादव ने 20 साल की उम्र में क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत की थी. अपने बेहतर प्रदर्शन की वजह से क्रिकेट में चौके-छक्के लगाने लगे. हालांकि, वह लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेल सके. वे बिहार की राजनीति में सक्रिय हो गए और आज वे उप मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान हैं. लेकिन, अभी भी क्रिकेट को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव में खास जोश देखने के लिए मिल रहा है.
वहीं, ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा कि, Practising with young & bright players of Bihar. #Cricket. “Love your passion ,Live your purpose”. बता दें कि, इस वीडियो के शेयर करते ही यह तेजी से वायरल होने लगा. उनका ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही वजह है कि ट्विटर हैंडल पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट