MOKAMA : मोकामा में सुबह से ही मतदाताओं के द्वारा वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव को लेकर एक तरफ जहां मतदाताओं में उत्साह देखने के लिए मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ एक दुखद खबर भी है. दरअसल, मोकामा में आज सुबह वोटिंग से पहले ही एक मतदान कर्मी की मौत हो गई है. जिसके बाद मातम पसर गया है. मतदान कर्मी की पहचान संजय कुमार के रूप में हुई है, जिनकी ड्यूटी बूथ संख्या 46 पर थी. लेकिन, मतदान के पहले ही उनकी मौत हो गयी.
बता दें कि, मतदान कर्मी के मौत की वजह हार्ट अटैक सामने आई है. इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि संजय कुमार की ड्यूटी बूथ संख्या 46 पर दी गई थी. वोटिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. लेकिन, इससे पहले ही संजय कुमार को हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने बताया कि, रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. बता दें कि, इस घटना को लेकर निर्वाची पदाधिकारी ने जानकारी दी है.
बता दें कि, मोकामा विधानसभा उपचुनाव में कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 174 स्थानों के 289 बूथों पर मतदान जारी है. कुल 2 लाख 81 हजार 251 मतदाता मतदान करेंगे. 1 लाख 49 हजार 126 पुरुष व 1 लाख 32 हजार 122 महिला और 3 ट्रांसजेंडर अपने मतदान का उपयोग करेंगे. मोकामा में दो बाहुबलियों के पत्नियों के बीच जबरदस्त टक्कर होगी. एक तरफ राजद से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मैदान में हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी से बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी है. बता दें कि, मतदान के परिणाम की घोषणा 6 नवंबर को की जाएगी.
