PATNA : खबर दानापुर के खगौल से है जहां नगर परिषद के चुनाव होने में अभी कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन चुनाव के पहले ही खगौल नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने वार्ड नंबर 19 के वार्ड पार्षद भरत पोद्दार की धुनाई कर दी। इस घटना का विरोध करते हुए सोमवार की सुबह नगर परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रितेश कुमार उर्फ बिट्टू, दीपक पासवान, अविनाश कुमार उर्फ पिंटू, नरसिंह कुमार चंद्रवंशी उर्फ टेंपो के साथ अन्य वार्डों से चुनाव लड़ने उतरे लोगों ने इस मारपीट का विरोध किया और खगौल बाजार को बंद करवा दिया।
बाजार बंद करवाने पहुंचे अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने कहा कि, हम लोगों को शांतिपूर्ण मतदान में विश्वास है। लेकिन पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार द्वारा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को दबंगई कर धमकाया जाएगा तो हमलोग चुप नहीं बैठेंगे। इस संबंध में पीड़ित वार्ड पार्षद ने खगौल थाना में लिखित आवेदन दिया है। पीड़ित भरत पोद्दार ने बताया कि, गृह प्रवेश में सम्मिलित होने आनंदपुरी गए हुए थे। उसी समारोह में पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार भी पहुंचे हुए थे.
पूर्व नगर उपाध्यक्ष ने काफी शराब पी रखी थी। नशे की अवस्था में मेरे पास आकर मुझे कहने लगे कि, तुम बिट्टू उर्फ रितेश को अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने में सपोर्ट करता है, इतना कहते ही लात घुसे मारते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। मेरे गले में पड़ा एक सोने का चैन भी उसके सहयोगी ने छीन लिया। किसी तरह से जान बचाकर थाने मे पहुंचकर गुहार लगाया हूं। वहीं, दूसरी तरफ पूर्व नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने खगौल थाने पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
कहा कि, मान प्रतिष्ठा को हनन करते हुए गाली गलौज कर मुझसे आकर लड़ने लगे थे और मुझ पर हाथ उठाया है. साथ ही मेरे सोने का एक चेन भी छीन लिया। इस संबंध में खगौल थाना अध्यक्ष फुल देव चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों के लिखित शिकायत के आधर पर नगर के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान वार्ड पार्षद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक, न्यायिक हिरासत में पहुंचने के बाद दोनों पक्षों ने आपस में सुलह होने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।
पटना से रजत राज की रिपोर्ट