PATNA: बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव लगातार कोशिश कर रहे है। इसी कारण पिछले कुछ महीनों में ख़ुद तेजस्वी यादव ने बिहार के कई ज़िलों के अस्पतालों का ख़ुद निरीक्षण भी किया है।
हाल ही में स्वास्थ संस्थान के लिपिक के यहां से क़रीब दो करोड़ की धनराशि पायी गई। ऐसे में ख़ुद स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा था कि जो भी लिपिक पिछले कई सालों से चिकित्सक महाविद्यालय अस्पतालों में कार्यरत है उनका स्थानांतरण किया जाएगा। लेकिन क़रीब एक महीना बीत गया है, इसमें किसी तरह की कोई प्रक्रिया आगे अभी तक नही बढ़ी है। जिसके बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बार-बार भले ही ये दावा करते हों कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है, लेकिन वो कहीं ना कहीं मार खाती दिख रही है। स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा लिपिक के स्थानांतरण की कही गई बातों का महीना बीतने के बाद भी कोई एक्शन होता नहीं दिखना, कहीं ना कहीं कई पैदा करता दिख रहा है।