द एचडी न्यूज डेस्क : सीएम नीतीश कुमार आज फिर से जनता दरबार लगा रहे हैं. सीएम नीतीश का जनता दरबार लग चुका है. इस बीच एक महिला अपनी बच्ची की फरियाद लेकर आज जनता दरबार पहुंची है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार डेढ़ महीने के बाद तकरीबन शुरू हुई. लेकिन लोगों के रजिस्ट्रेशन की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद भी लोगों की कई समस्याएं आ रही है. कई लोग ऐसे हैं जिनके रजिस्ट्रेशन के चार महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक नंबर नहीं आने की वजह से फरियादियों का सब्र का बांध टूटा जा रहा है. मुख्यमंत्री के जनता दरबार के बाहर लोग पहुंच रहे हैं, कई ऐसे फरियादी है जो बिहार के कई जिले से आए है. कुछ फरियादी पटना से भी आए है. सब ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है लेकिन रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद भी लोगों को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाने का मौका नहीं मिल रहा है.
दरअसल, आला अधिकारियों के द्वारा निर्देश दिए जा रहे हैं कि जबतक आपको कॉल नहीं आएगा तबतक आप जनता के मुख्यमंत्री के जनता दरबार में नहीं जा सकते. किसी-किसी फरियादी के रजिस्ट्रेशन चार महीने तो किसी के तीन महीने किसी के दो महीने और किसी के डेढ़ महीने बीत चुके है. फरियादियों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन हो चुका है, मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जाने का मौका नहीं मिल पा रहा है. फरियादी अलग-अलग समस्याओं को लेकर जनता दरबार पहुंच रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट