PATNA: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने बीत रहे वर्ष 2022 के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने, प्रत्येक हिंदुस्तानी का पक्का घर और प्रत्येक घर में 24×7 बिजली की उपलब्धता कराने का जो वादा किया था वो फिसड्डी साबित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को हर साल ले भांति इस साल भी जुमला दे गए और देश की आम जनता को ठगने का काम किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि भारतीय राजनीति में अब तक के सबसे बड़े वादाखिलाफी करने वाले प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को याद किया जाएगा। 2022 तक पूरे किए जाने वाले योजनाओं की फेहरिस्त गिनाकर उन्होंने प्रधानमंत्री से देश की जनता से माफी मांगने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि देश की आम जनता पर 2014 से जुमलों की बरसात करने वाली यह सरकार पूरी तरीके हरेक मोर्चे पर विफल रही है लेकिन फिर भी खुद को विकास का चेहरा बताकर आम जनता को बरगला रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आम जनता के पक्ष में एक भी वादा को पूरा नहीं किया केवल अपने पूंजीपति दोस्तों के मदद के लिए जितने वादें किये हैं उसको पूरा किया है।
साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रदेश की जनता और कांग्रेसजन को नए साल की शुभकामनाएं प्रेषित की।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट