द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सहित पटना में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की कार्रवाई जारी है. रानी तालाब के थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह के ठिकानों पर आज छापेमारी हो रही है. पटना और आरा के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. अवैध बालू माफियाओं से संबंध के आरोप में कार्रवाई हो रही है. आय से अधिक संपत्ति का मामला है.
61.28 फीसद अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
आपको बता दें कि यह छापेमारी डीएसपी के नेतृत्व में पटना और भोजपुर में हो रही है. देर शाम तक पूरी जानकारी मिल सकेगी कि क्या कुछ बरामद हुआ है. बताया गया है कि तत्कालीन थानाध्यक्ष के पटना आवास और भोजपुर के कोईलवर थाना अंतर्गत कुल्हड़िया गांव में यह छापेमारी चल रही है. थानाध्यक्ष के खिलाफ आय से अधिक मामले होने की प्राथमिकी दर्ज है. इस प्राथमिकी में सतीश कुमार सिंह के द्वारा अपने कार्यकाल में कमाए गए संपत्ति से 61.28 फीसद अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है.
29 मार्च को दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा जारी नोटिस में जानकारी दी गई कि अवैध बालू खनन और उसमें संलिप्तता को लेकर थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह की गतिविधि के ऊपर निगरानी विभाग कई दिनों से नजर रख रही थी. इसके सत्यापन के बाद उनके खिलाफ आय से अधिक मामले में 29 मार्च को एक एफआईआर दर्ज कराई गई. इसको लेकर न्यायालय की ओर से जांच के आदेश दिए गए. इसके बाद बुधवार को डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन करके थानाध्यक्ष के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट