PATNA : महाशिवरात्रि को लेकर बड़ी ही धूमधाम से तैयारी चल रही है.महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा करना विशेष माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि, महाशिवरात्रि के दिन जो भी श्रद्धालु भक्त भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। महाशिवरात्रि का व्रत भगवान महादेव और माता पार्वती से जुड़ा हुआ है इसी दिन भगवान महादेव और माता पार्वती का शादी हुआ था.
बता दें यह तिथि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. गौरतलब हो कि इस बार महाशिवरात्रि पर्व शनिवार को होने के कारण सप्ताहभर पहले से ही तैयारियों चल रही थी, जो शुक्रवार देर शाम तक रंग-रोगन के साथ-साथ रंग-बिरंगी झालरों से सजकर तैयार हो गया है।वहीं पटना में आज महादेव की बारात निकलेगी। मंदिर के पुजारी ने बताया कि ,यहां शिवरात्री बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, क्योंकि इस मंदिर में दशकों पहले भगवान शिव अपने आप ही निकले हुए हैं, इस कारण यहां की मान्यता अधिक है।
साथ ही शहर सहित आसपास के लोग भी अपनी मनोकामना को लेकरआते हैं, जिसको देखते हुए पहले से ही पूरी कर ली गई है। साथ ही भालेनाथ की रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया है। वहीं भक्तों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है।साथ ही कई मंदिरों में रंग-बिरंगी झालरें भी लगाई गई है, जो भक्तों को खुब भाएगा।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट