रांची : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी-20 वर्ल्ड कब के सुपर-12 चरण का मुकाबला होने वाला है. पिछले रविवार को पाकिस्तान से मिली हार के बाद पूरे देश के लोगों को उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और भारत मैच जीतेगा. राजधानी रांची के लोगों का भी मानना है कि भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.
वहीं रांची के युवा क्रिकेटरों का भी मानना है कि भारतीय टीम मैच ही नहीं टी-20 का वर्ल्ड कप भी जीतेगी. हालांकि पिछले मैच में पाकिस्तान से मिली हार काम लोगों को थोड़ा मलाल है लेकिन लोगों का कहना है कि भारतीय टीम कम बैक करने में माहिर है. भारतीय टीम इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. मैच को जीतेगी लोगों को रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली पर उम्मीद है. वह टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा यह एक गेम है जो अच्छा प्रदर्शन करेगा वह जीतेगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट