पटना ब्यूरो
पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के पटना स्थित आवास पर चोरी की कोशिश की गयी। रालोसपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने बताया कि उपेंद्र कुशवाहा का आवास फ्लैट नंबर 403 ब्लॉक A, जगदेव आशियाना अपार्टमेंट, आशियाना नगर, पटना में है, जो राजीव नगर थाना अंतर्गत आता है। नौ मई को दिन में लगभग 10:30 बजे दो चोर अपार्टमेंट में गार्ड के पास गलत एंट्री कर प्रवेश किए और चौथे तल्ले पर स्थित फ्लैट का ताला तोड़ दिए। तब तक तीसरे तल्ले से किसी के आने की आहट सुन चोर भाग खड़े हुए। सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गार्ड के रजिस्टर में चोरों ने प्रशांत नाम से एंट्री कर के फोन नंबर 9661959292 लिखवाया है। इस मामले में लिखित शिकायत थाने में दी गई है। एएसपी(लॉ एंड ऑर्डर) और राजीव नगर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की।
मोबाइल नंबर लिखा कर अपार्टमेंट में ली इंट्री और कर दिया यह काम

Leave a comment
Leave a comment