पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 94 विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी. दूसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में 16 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को की जाएगी. इस चरण के लिए तीन नवंबर को मतदान कराया जाएगा. इधर, गुरुवार को राज्य की 71 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई. आज से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी.
पटना में नौ विधानसभा सीटों के लिए नामांकन आज से
पटना जिले में दूसरे चरण के नौ विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन शुरू होगा. इसके लिए तमाम निर्वाची कार्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई है. पटना के डीएम कुमार रवि ने तैयारियों को लेकर सभी अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक की. डीएम ने सभी अधिकारियों को नामांकन के साथ-साथ चुनाव को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए.
आपको बता दें कि गांधी मैदान के पुराने समाहरणालय में दीघा, बांकीपुर और बख्तियारपुर (तीन) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार नामांकन करायेंगे. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि नामांकन को लेकर आवश्यक तमाम व्यवस्थाएं की गई है. दूसरे चरण में बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारीशरीफ में चुनाव होगा.