शारजाह : आईसीसी टी-20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हरा दिया, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर साउथ अफ्रीका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वे अपनी टीम को सेमीफाइनल तक नहीं पहुंचा पाए. कैगिसो रबाडा ने आखिरी ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट हासिल कर विश्व कप की तीसरी हैट्रिक अपने नाम कर ली.
दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को 190 रनों का टारगेट दिया था. साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को 131 रनों तक रोकना था, लेकिन अफ्रीकी टीम इसमें कामयाब नहीं हुई और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ग्रुप ए से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. जबकि ग्रुप बी में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. ग्रुप बी में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का फैसला रविवार को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले के बाद हो जाएगा.
साउथ अफ्रीका ने दिया था 190 रनों का टारगेट
स्सी वैन डेर डूसेन की नाबाद 94 रनों की पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 190 रनों का लक्ष्य दिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. टीम की ओर से डूसेन और एडेन मार्करम ने 52 गेंदों में 103 रनों की अच्छी साझेदारी की. इग्लैंड की ओर से आदिल रशीद और मोईन अली ने एक-एक विकेट हासिल किया.
ऐसी रही इंग्लैंड की पारी
190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. टीम की तरफ से मोईन अली ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली. डेविड मलान ने 33, जेसन रॉय ने 20, जॉनी बेयरस्टो ने एक, लियाम लिविंगस्टोन ने 28, इयोन मोर्गन ने 17, क्रिस वोक्स ने सात रनों का योगदान दिया. क्रिस जॉर्डन खाता नहीं खोल पाए. आदिल रशीद दो और मार्क वुड एक रन बनाकर नाबाद रहे. साउथ अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने तीन विकेट लिए. ड्वेन प्रीटोरियस और तबरेज शम्सी दो-दो विकेट चटकाए. एनरिक नोर्किया को एक विकेट मिला.