द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना पुलिस ने एसएस ज्वेलरी में लूट मामले में खुलासा कर दिया है. जहानाबाद का नीतेश लूटकांड का मास्टरमाइंड था. पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही नौ किलो सोना के साथ कई गाड़ियां भी बरामद किया है. बता दें कि बाकरगंज लूटकांड मामले पर पटना एसएसपी मानवजीत सिहं ढिल्लो ने प्रेस कांफ्रेंस करके खुलासा किया. जहानाबाद के राज लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक का बेटा नीतेश है. एक माह से लूट की प्लानिंग हो रही थी. नशा करने के दौरान गिरफ्तार चार अपराधियों के साथ योजना बनाई थी. लूट से पहले दो बार रैकी की गई थी.
एसएसपी मानवजीत सिंह ने कहा कि चार अपराधियों ने डकैती की योजना बनाई थी. पुलिस ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया. जहानाबाद का साधु यादव पहले दिन ही पकडा गया था. साथ ही पुलिस ने आकाश ओझा, सोनू कुमार और राजू केवट को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि इस दौरान आरोपियों के कब्जे से चार लाख 36 हजार कैश भी बरामद की गई है. वहीं साढ़ छह किलो सोना को बरामद किया गया है. मामले को लेकर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. उन्होंने कहा कि बाकरगंज ज्वेलर्स लूट कांड का खुलासा हो गया है. इसमें साढ़े छह किलो सोना और चार लाख 36 हजार रुपए की कैस बरामद की गयी है.
उन्होंने बताया कि ज्वलर्स मालिक के अनुसार 35 किलो सोने और 14 लाख कैश लूटने का आवेदन दिया गया था. इसको लेकर ज्वलर्स मालिक से जीएसटी और आईटी रशीद मांगा गया है. इस रशीद के आधार पर भी आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में लूट के बाद चार आरोपी और तीन बैग और एक झोला दिखा था. उसके आधार पर वारदात के दिन ही एक बैग और एक आरोपी को पकड़ लिया गया था. बाकी बचे दो बैग, जिसमें साढ़े छह किलो सोना और एक झोला, जिसमें चार लाख 36 रुपए था बरामद कर लिया गया है.
वहीं उन्होंने कहा कि अभी तक मामले में नौ किलो सोना और चार लाख 36 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं. वहीं करीब पोने दो लाख रुपए अपराधियों ने खर्च कर दिया था. पटना एसएसपी ने कहा कि इस वारदात कि साजिश एसएस ज्वेलर्स के मालिक के पहचान के ही एक व्यक्ति ने रची थी. उसका नाम नीतेश है. वह भी जहानाबाद में एक ज्वेलरी शॉप चलाता है. उसने जहानाबाद के में ही दो व्यक्ति को लेकर इससे पहले एसएस ज्वेलर्स में रेकी की थी. घटना से तीन दिन पहले भी दो व्यक्ति ज्वेलर्स आए थे और रेकी कर चला गया. इसके तीन बाद ही घटना को अंजाम दिया गया. एसएसपी ने कहा कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृति के है. सभी का आपराधिक इतिहास है. उन्होंने कहा कि इस दौरान आरोपियों के कब्जे से तीन हथियार और पुलिस थाने से चोरी की एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी जब्त किया गया है.
दरअसल, तीन दिनों पहले पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित दवा दुकान में तकरीबन 14 करोड़ रुपये के सोने की लूट को अंजाम दिया गया है. इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने पटना समेत जहानाबाद के कई इलाकों में छापेमारी की है. हालांकि, जहानाबाद की पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से परहेज कर रही है. पुलिस ने पहले अपराधियों के 13 करीबियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. वहीं, अब लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट