चेन्नई : इंडिया की पहली पारी 337 रन पर समाप्त हो गई है. वॉशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की तरफ से बैस ने चार विकेट लिए. आर्चर, लीच और एंडरसन को 2-2 को विकेट मिले. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 178 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह इंग्लैंड ने भारत को 420 रनों का लक्ष्य दिया.
भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज़ पर मौजूद हैं. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे. पिच बल्लेबाज़ी के लिए अभी भी काफी अच्छी लग रही है. रोहित और शुभमन संभलकर खेल रहे हैं. भारत ने तीन ओवर में 12 रन बना लिए हैं. अब उसे जीत के लिए 408 रन और बनाने हैं.