PATNA – पटना एसवीयू की टीम के हाथ बड़ी सफता लगी है। दरअसल बिहार पुलिस बिल्डिंग कॉरपोरेशन के अभियंता प्रमुख अरूण कुमार को एसवीयू की टीम ने 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं । गिरफ्तारी के अरूण कुमार से पूछताछ की गई जिसके आधार पर कई ठिकाने पर रेड की तैयारी की जा रही हैं । ठेकेदार गणेश कुमार ने एसवीयू में शिकायत दर्ज कराया थी।
उसने शिकायत में कहा था की बिहार पुलिस बिल्डिंग कॉरपोरेशन में पदस्थापित अभियंता प्रमुख अरूण कुमार रिश्वत में मोटी रकम की मांग कर रहें हैं ।प्रथम किस्त में 50 हजार रूपये देने की बात बनी हैं । आरोप की सत्यता का पता लगाने के लिए एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने एक टीम का गठन किया। छानबीन में रिपोर्ट सही पाया गया जिसके बाद विशेष निगरानी इकाई ने कांड संख्या 11/22 का मामला अभियंता अरुण कुमार पर दर्ज किया। बुधवार को एसवीयू टीम ने बिहार पुलिस बिल्डिंग कॉरपोरेशन के कार्यालय में छापेमारी की।
छाप्रेमारी के दौरान अभियंता प्रमुख अरूण कुमार 50 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया । एसवीयू की टीम पूछताछ में जुटी है की कमीशन के सिंडीकेट में और कौन-कौन शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के आधार पर आगे की करवाई होगी।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट