लंदन : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण 17.4 ओवर का ही खेल हो सका. साउथैम्टन में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 35 रन बना लिए हैं. फिलहाल, रोरी बर्न्स (20) और जो डेनली (14) क्रीज पर हैं. तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. मैच के दूसरे ओवर में ही डॉम सिबली बगैर खाता खोले शेनन गेब्रियल की बॉल पर बोल्ड हो गए. मैच में बारिश के कारण 3 घंटे की देरी से टॉस हुआ था.
मैच शुरू होने से पहले रंगभेद के खिलाफ दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर घुटने के बल बैठे थे. सभी ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर‘ मूवमेंट को सपोर्ट किया. हाल ही में अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद दुनियाभर में रंगभेद के खिलाफ विरोध शुरू हुआ. इसके बाद फुटबॉल और क्रिकेट के अलावा खेल जगत के सभी खिलाड़ियों ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट को सपोर्ट किया.
116 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत
इस मैच के साथ कोरोनावायरस के बीच 116 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हुई है. यह मैच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में हो रहा, जहां इंग्लैंड टीम अब तक कोई मैच नहीं हारी है. मेजबान ने यहां तीन मैच खेले हैं. इनमें दो मैच में भारत को हराया, जबकि एक श्रीलंका से ड्रॉ खेला.
पहले मैच में रूट की जगह स्टोक्स कप्तानी कर रहे
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट इस मैच में नहीं खेले. उनकी जगह बेन स्टोक्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं. रूट पिता बनने वाले हैं, इसलिए पहले टेस्ट मैच से वह खुद ही हट गए हैं.

दोनों टीमें
वेस्टइंडीज : जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और शेनन गेब्रियल.
इंग्लैंड : रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो डेनली, जैक क्रॉवली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन.