PATNA : बिहार में जब से नई सरकार का गठन हुआ है तब से महागठबंधन और बीजेपी के बीच बयानबाजी जारी है. दोनों पक्ष के नेता एक-दूसरे पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी पर हमलावर दिखे. इतना ही नहीं पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को भी निशाने पर ले लिया. बता दें कि, पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. इसको लेकर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि, पहली बार 2 साल पहले वह विधायक बना है. उसे क्या जानकारी है. उसको अलर-बलर बोलने की बीमारी है. उस पर हमें कुछ नहीं कहना। वह लड़का बच्चा है और अनुभव की कमी है.
वहीं, कल नीतीश सरकार ने युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटा. इसको लेकर विपक्ष पूरी तरह से हमलावर है जिसे लेकर विजेंद्र यादव ने तीखा प्रहार किया और कहा कि, मुख्यमंत्री कौन है, किसके नेतृत्व में सरकार थी, नेता मुख्यमंत्री होते हैं और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जब काम हो रहा है तो श्रेय मुख्यमंत्री को ही जाएगा। कहा कि, बीजेपी की उत्पत्ति शायद घोटाले से ही हुई है. उनको घोटाले की ज्यादा जानकारी है. मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि घोटाले जैसी कोई बात नहीं है.
वहीं, कुढ़नी विधानसभा में उपचुनाव होना है. इसको लेकर विजेंद्र यादव ने कहा कि वह राजद की सीटिंग सीट है. आगे क्या निर्णय होगा, वह पार्टी आपस में बैठकर निर्णय लेगी। आपस में बैठकर महागठबंधन के लोग तय कर लेंगे कि कौन चुनाव लड़ेगा। सुशील मोदी ने कहा था कि नीतीश कुमार सत्ता में बने रहने के लिए किसी का भी पैर छू सकते है. इसको लेकर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि, किसका पैर छुए हैं ? नीतीश कुमार के सत्ता में बने रहने के लिए बीजेपी की उत्पत्ति जनता पार्टी से अलग होकर हुई है. जब सरकार मोरारजी देसाई की थी, उस वक्त बीजेपी नहीं थी. पार्टी में गठबंधन और परिवर्तन होते रहते हैं और जब गठबंधन धर्म का निर्वहन गठबंधन में रहने वाले लोग नहीं करेंगे तो गठबंधन खत्म ही होगा।
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट