PATNA: बिहार की ताजा सियासत से लेकर अग्निपथ के मुद्दे पर बिहार सरकार के मंत्री विजेन्द्र यादव ने मीडिया से बातचीत की। जेडीयू प्रदेश कार्यालय में जनता की समस्या सुनने के बाद बिहार सरकार के मंत्री विजेन्द्र यादव ने राष्ट्रपति के चुनाव पर इसका फैसला लेने का निर्णय हमारे पार्टी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है, वही इस निर्णय पर लेंगे फैसला।
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति से किसी राजनीतिक दल का कोई मतलब नहीं। अच्छे उम्मीदवार के साथ सब रहते हैं। नामांकन के बाद ही अब इस पर कुछ कहा जाएगा। अग्नीपथ मामले में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर बिहार सरकार के मंत्री विजेन्द्र यादव ने केन्द्र सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि इस मामले को लेकर बैठकर बातचीत करें। किसी भी मामले में ज्यादा विरोध होता है तो बैठकर बात करने से समाधान होता है।
वहीं विभाग की समस्या में आए लोगों की परेशानी पर बिहार सरकार के मंत्री विजेन्द्र यादव ने कहा कि प्रीपेड मीटर में प्रारंभिक दौर में थोड़ी समस्या आई थी जिसे दूर किया गया। थोड़े दिनों तक समस्या रहेगी आगे समस्या नहीं होगी । लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए एक सिस्टम डिवेलप किया जा रहा है ।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट