साउथेम्प्टन : साउथेम्प्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 284/8 रन बनाए हैं. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज पर उसकी बढ़त 170 रनों की हुई है. मार्क वुड (1) और जोफ्रा आर्चर (5) क्रीज पर थे. पहली पारी में इंग्लैंड ने 204 रन बनाए थे, जबकि विंडीज ने 318 रनों का स्कोर बनाया था.
इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जाक क्राउली (76), डोम सिबले (50), कप्तान बेन स्टोक्स (46) के अलावा रोरी बर्न्स (42) अपनी पारियों को लंबा नहीं खींच पाए. वेस्टइंडीज के गेंदबाज मेजबान बल्लेबाजों को रोकने में कामयाब दिखे. शेनॉन गैब्रियल ने तीन, रोस्टन चेस तथा अल्जारी जोसफ ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि कप्तान जेसन होल्डर को एक विकेट मिला.
कप्तान बेन स्टोक्स (46) को विरोधी कप्तान होल्डर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया, उन्हें शाई होप ने लपका. 249 के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा. इसके बाद 253 के स्कोर पर जाक क्राउली (76) भी लौटे. उन्हें अल्जारी जोसफ ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. 265 के स्कोर पर उपकप्तान जोस बटलर (9) भी टिक नहीं पाए. उन्हें भी अल्जारी ने लौटाया. डोम बेस (3) और ओली पोप (12) को क्रमशः 278 और 279 के स्कोर पर शेनॉन गैब्रियल ने बोल्ड किया.
शनिवार को चौथे दिन डोमिनिक सिबली (50) को शेनॉन गैब्रियल ने विकटकीपर शेन डाउरिच के हाथों लपकवाया. इससे पहले रोरी बर्न्स 42 रन बनाकर रोस्टन चेस का शिकार हुए. उनका कैच जॉन कैम्पबेल ने लपका. पहला विकेट 72 के स्कोर पर गिरा, जबकि 113 रनों के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा. जो डेनली (29) का विकेट 151 के स्कोर पर गिरा. उन्हें जेसन होल्डर ने चेस की गेंद पर पकड़ा.
पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को पहली पारी में इंग्लैंड पर 114 रनों की बढ़त मिल गई. हालांकि उसने बेन स्टोक्स की शानदार गेंदबाजी के सामने आखिरी पांच विकेट 51 रन के भीतर गंवा दिए थे. रोस्टन चेस और शेन डाउरिच ने 81 रनों की साझेदारी की थी. अब साउथेम्प्टन टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने बड़ी चुनौती होगी.
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए थे. रोरी बर्न्स 10 और डोम सिबली पांच रन बनाकर खेल रहे थे. इंग्लैंड के पहली पारी के 204 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 318 रन बनाए, जबकि चेस और डाउरिच के बीच छठे विकेट की साझेदारी के समय लग रहा था कि कैरेबियाई टीम विशाल बढ़त हासिल कर लेगी.
वेस्टइंडीज का छठा विकेट चेस के रूप में गिरा, जिन्हें जेम्स एंडरसन ने एलबीडब्ल्यू किया. उन्होंने 142 गेंद में 47 रन बनाए और डाउरिच के साथ छठे विकेट के लिए 81 रन जोड़े. उनके आउट होने के समय वेस्टइंडीज का स्कोर छह विकेट पर 267 रन था. इंग्लैंड की पारी में छह विकेट लेने वाले कप्तान जेसन होल्डर बल्लेबाजी में कोई कमाल नहीं कर सके और पांच रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर जोफ्रा आर्चर को कैच दे बैठे.
कार्यवाहक कप्तान और इंग्लैंड की 2019 विश्व कप जीत के नायक स्टोक्स ने डाउरिच और अल्जारी जोसेफ को भी पवेलियन भेजा. उन्होंने 14 ओवर में 49 रन देकर चार विकेट लिए. जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट चटकाए. स्पिनर डोम बेस ने दो विकेट निकाले. मार्क वुड को एक विकेट मिला. इसके साथ ही 64वां टेस्ट खेल रहे स्टोक्स ने अपने 150 विकेट पूरे कर लिए. वह टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 150 विकेट का डबल पूरा करने वाले छठे ऑलराउंडर बन गए.