द एजडी न्यूज डेस्क : महान स्पिनर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न नहीं रहे. 52 साल के उम्र में हार्ट अटैक से थाईलैंड में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई. शेन वॉर्न की गिनती दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है. वॉर्न के प्रबंधन ने आस्ट्रेलियाई मीडिया को एक संक्षिप्त बयान जारी किया है कि वॉर्न का थाईलैंड के को समुई में निधन हो गया है. वॉर्न श्रीलंकाई खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में कुल 708 विकेट झटके हैं.
बयान में कहा गया कि शेन अपनी विला में अचेत पाए गए. मेडिकल स्टाफ की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जांच नहीं बचाई जा सकी. उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने इस मौके पर निजता बनाये रखने की अपील की है. समय आने पर आगे ब्यौरा दिया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार वॉर्न ने 1992 में आस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण करके 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिए. वहीं 194 वनडे में 293 विकेट चटकाए. आईपीएल के पहले सत्र में 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी कप्तानी में खिताब जीता था.
भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहला टेस्ट खेलने वाले वॉर्न को 1992 से 2007 के बीच उनकी अतुल्य उपलब्धियों के लिये विजडन ने शताब्दी के पांच क्रिकेटरों में चुना. उन्हें 2013 में आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल किया गया. वॉर्न 1999 विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे. उन्होंने एशेज क्रिकेट में सर्वाधिक 195 विकेट लिए है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स को पहले ही सत्र में कप्तान और कोच के रूप में खिताब दिलाया. मैदान के भीतर और बाहर बेहतरीन शख्सियत के मालिक वॉर्न ने कमेंटेटर के रूप में भी कामयाबी पाई.
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने एक ही दिन में दो दिग्गजों को खो दिया. सुबह महान विकेटकीपर रॉड मार्श का निधन हो गया था. वॉर्न ने सुबह ही उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा था कि रॉड मार्श के निधन के समाचार से दुखी हूं. वह हमारे शानदार खेल के लीजैंड और कई युवा खिलाड़ियों के प्रेरणास्रोत थे. उन्होंने क्रिकेट को खासकर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट को बहुत कुछ दिया. उनके परिवार को प्यार. रेस्ट इन पीस दोस्त.