मुंगेर : नगर निगम द्वारा डीएम रचना पाटिल के आदेश पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमें सड़कों पर दुकान लगाने वाले अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूला गया साथ ही उनके कई सामानों को जप्त भी कर लिया गया.
नगर निगम मुंगेर द्वारा आज शहर के एक नंबर ट्रैफिक से पूरब सराय और चंडिका स्थान में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. डीएम रचना पाटिल द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान में निगम के उप नगर आयुक्त श्याम नंदन प्रसाद, दीनानाथ, अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार, विश्वनाथ यादव, दिलीप कुमार, सफाई प्रभारी राहुल कुमार सहित होमगार्ड बिहार पुलिस और कमांडो के 25 जवान शामिल थे. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान निगम द्वारा सड़कों पर दुकान लगाने वाले कई अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूला गया जबकि निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के कई सामानों को भी जप्त कर लिया गया.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट