द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. पटना के प्रमंडलीय आयुक्त व परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल, डीएम कुमार रवि सहित कई अधिकारी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के लिए पटना में अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा. पटना के तीन इलाके कंकड़बाग, बोरिंग रोड और स्टेशन इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.

परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने वाले जगहों पर स्थानीय थाना की जिम्मेवारी होगी कि फिर से अतिक्रमण ना हो. पटना में जिलाधिकारी नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. आज बोरिंग रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा.

पटना जिला प्रशासन द्वारा आज पटना के बोरिंग रोड कंकड़बाग स्टेशन रोड इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई. अभियान की शुरुआत बोरिंग रोड चौराहे से हुई. अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व पटना प्रमंडलीय आयुक्त नगर आयुक्त और पटना के डीएम ने कहा कि एक सप्ताह के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिन इलाकों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है वहां पर फिर से अतिक्रमण ना हो इसकी जिम्मेवारी स्थानीय थाना को दी गई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट