द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में पिछले तीन दिनों से नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इस सिलसिले में अतिक्रमण टीम पाटलिपुत्र कॉलोनी गोलंबर, अटल पार्क और रूबन हॉस्पिटल के इलाके से अतिक्रमण हटाया. सोसाइटी के तात्कालिक सचिव राजेंद्र नारायण सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को पाटलिपुत्र मुख्य मैदान तथा हल्दी राम पार्क से भी अतिक्रमण हटाने को कहा तथा उन्हें पत्र भी दिया. बता दें की पाटलिपुत्र के कई पार्क में दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर होटल खोल लिया गया है.
सोसाइटी के सचिव ने कहा कि ये लोग अपराधिक प्रवृति के लोग हैं तथा गलत कागज बनवा कर पिछले कई सालों से नगर निगम को गुमराह करते चले आ रहे है, दुकान खुलवा कर पैसा भी वसूलते है. स्थानीय लोगों ने कहा की पूरा मैदान नशेरियोँ का अड्डा बना हुआ है तथा आए दिन छीन झपट होता रहता है. पाटलिपुत्र विकास मंच के अभय नंदन जी ने कहा कि मुख्य मैदान बच्चों के खेलने का एकमात्र मैदान है जिसे डिजनी लैंड मेलावालों ने जबरन कब्जा कर रखा है. मेला तो बंद है मगर वहां अपराधियों तथा नसेरियों का जमावड़ा है. जिससे की स्थानीय लोग अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे है. डिजनीलैंड मेला का आवंटन बिना सदस्यों की अनुमति से किया गया तथा उन्होंने सोसाइटी प्रबंधन को इसके लिए दोषी ठहराया.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट