श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के दायरू में शुक्रवार को सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. इसमें दो आतंकी मारे गए. फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. जैसे ही जवान आतंकियों के ठिकाने के पास पहुंचे, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.
इसके बाद जवानों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकी को ढेर कर दिया. यह इस साल का 12वां एनकाउंटर है. इससे पहले 11 अप्रैल को कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें आतंकी हथियार छोड़कर भाग गए थे.