मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में स्थित बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक के एक छात्र ने फॉर्म में अपने माता-पिता के तौर पर फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम भरा है. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (बीआरए) के अंतर्गत आने वाले मीनापुर स्थित धनराज महतो कॉलेज के छात्र कुंदन कुमार ने अपने फॉर्म में मां का सनी लियोनी, पिता का नाम इमरान हाशमी और पता मुजफ्फरपुर शहर स्थित चतुर्भुज स्थान का भरा है.

इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच की. जिसमें पता चला कि धनराज भगत डिग्री कॉलेज, मीनापुर के नाम से भरे गए स्नातक पार्ट टू (सत्र 2017-20) के इस परीक्षा फॉर्म में छात्र ने पिता का नाम इमरान हाशमी और मां को सनी लियोनी बताया है. वहीं अपना पता चतुर्भुज स्थान, मुजफ्फरपुर दर्ज किया है. छात्र ने ई-मेल आइडी और मोबाइल नंबर भी दर्ज किया है.

यह फॉर्म इन दिनों वॉट्सएप पर वायरल हो गया है. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार का कहना है कि छात्र ने मजाक करने के लिए इस प्रकार का काम किया है. फॉर्म भरने के बाद वह कॉलेज के पास जाएगा. वहां से सत्यापित हो जाने के बाद भी विवि में दो स्तर पर उसकी जांच की जाती है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट