द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज सुबह-सुबह एक बार फिर आंदोलन देखने को मिला. पटना में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने वेतनमान और अस्थाई नौकरी करने की मांग को लेकर बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के निजी आवास का घेराव किया. अहले सुबह भारी संख्या में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के कर्मियों ने मंत्री के निजी आवास पर घंटों जमकर बवाल काटा.
प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने कहा कि सरकार हमारे साथ दोहरी नीति अपना रही है ऐसे में हम कब तक चुप बैठेंगे अब लड़ाई आर या पार की होगी. यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम आत्मदाह करने को मजबूर होंगे. बता दें कि बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के बाहर भी ग्राम रक्षा दल के कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया था जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया था.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट