द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से हाई अलर्ट है. पूरे पटना को सैनिटाइज किया जा रहा है. पटना नगर निगम के द्वारा पटना के सारे दुकानों और चौक-चौराहों पुलिस चौकी सड़कों पर खड़ी गाड़ियां को सैनिटाइज किया जा रहा है. बिहार सरकार ने एक गाइडलाइन जारी की है. जिसमें सारे दुकानों प्रतिष्ठानों को सात बजे शाम तक बंद कर देने का आदेश दिए हैं.
वहीं आज पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर एक नजारा देखने को मिला. जिसमें पटना नगर नगर निगम द्वारा पूरे पटना को सैनिटाइज किया जा रहा है. नगर निगम के कर्मचारी से बातचीत करने पर पता चला सरकार का निर्देश है कि पूरे पटना को सैनिटाइज किया जाए. जिससे किसी भी हाल में लोगों को वैश्विक महामारी से निजात मिल सके.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट