द एचडी न्यूज डेस्क : पाटलिपुत्र गृह निर्माण सहयोग समिति के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जा रहा है. जानने वाली बात ये है की पाटलिपुत्र कॉलोनी में पिछले तीन साल से आम चुनाव बाधित है. जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा चुनाव कराने हेतु एक तदर्थ कमिटी का निर्माण हुआ था जिसका कार्यकाल सितंबर 2019 में खत्म हो गया फिर भी अभी तक ये अपने पद पर जबरन बने हुए है. सीमित अधिकार के बावजूद असंवैधानिक तरीके से के खर्च तथा अन्य काम करते चले जा रहे है.
उनका कहना है कि कई सदस्यों ने अनेकों शिकायते सहकारिता विभाग में कर रखा है मगर विभाग मौन है. जांच कमिटी भी भेजी जाती है. मगर रिपोर्ट से किसी को अवगत नही कराया जाता है. कर्मचारियों की बहाली भी असंवैधानिक तरीके से की जाती है. मगर कर्मचारियों का तीन साल से ओवरटाइम बंकी है उसे नही दिया जाता है. अपनी अन्य समस्याओं को लेकर आज से सोसाइटी के सभी कर्मचारी धरना पर बैठे है.
कर्मचारियों का कहना है कि 29 तारीख से पानी सप्लाई भी इनके द्वारा रोक दिया जाएगा. अभी भी पाटलिपुत्र कॉलोनी पेय जल की समस्या से जूझ रहा है और सिर्फ एक छोटा पंप कार्यरत है. अगर पानी की सप्लाई कर्मचारियों द्वारा रोक गया तो इलाके में हाहाकार मच जाएगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी से स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यथा शीघ्र नए ताड़े कमिटी का निर्माण हो जिससे की चुनाव जल्द हो सके तथा नियमकूल काम हो सके.