रांची : रातू अंचल हल्का पांच के कर्मचारी सत्य प्रकाश श्रीवास्तव के हत्या के पीछे रांची पुलिस ने चार आरोपियों को गढ़वा से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि हत्या में मुख्य रूप से शामिल प्रकाश तिवारी, ऋषिकांत शर्मा, आशीष पांडे समेत मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास एक देशी पिस्टल, एक रिवाल्वर, छह जिंदा कारतूस, मोबाइल और बाइक बरामद किए गए हैं. अपराधी रांची के रातू थाना क्षेत्र में 12 फरवरी के शाम में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
रांची एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी की टीम गठित कर जांच का आदेश दिया गया. जिसके बाद गढ़वा थाना क्षेत्र में अपराधियों के छुपे होने की सूचना मिली. उक्त पुलिस कर्मियों ने निर्देशानुसार चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के अनुसार कर्मचारी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव को मारने के लिए डराने के लिए जमीन कारोबारी उपेंद्र कुमार के द्वारा एक लाख की सुपारी दी गई थी. लेकिन गोली लगने के बाद इलाज के दौरान कर्मचारी सत्यप्रकाश की मौत हो गई थी. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ पूर्व में भी कई मामलों में अन्य थानों मामला दर्ज है.
गौरी रानी की रिपोर्ट