PATNA : संसद भवन की ताबूत से तुलना करने पर बीजेपी पुरे तरीके से गर्म है। आपको बता दें कि मन की बात कार्यक्रम समाप्त होने के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का ने कहा राजद ने नए संसद भवन को ताबूत बना कर अपनी मंशा जाहिर की है। राजद को 2024 और 25 में राजनीतिक रूप से देश की जनता और राज्य की जनता राजद को बंद करेगी।
वहीं जदयू के उपवास पर सम्राट चौधरी ने कसा तंज कहा रुको 18 साल से जदयू को लोग राज्य सत्ता में है। उपवास करेंगे तो थोड़ा सा इनका शरीर हल्का होगा। साथ ही बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा बिहार में लॉयन ऑर्डर समाप्त हो चुका है। बिहार में अपराधिक तांडव कर रहे हैं। और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चैन से सो रहे हैं। बिहार में अपराधी तभी शांत होंगे। जब नीतीश कुमार से बिहार को मुक्ति मिलेगी।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट