द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में बिहार बीजेपी की तरफ से सम्राट अशोक कान्वेंशन हॉल के बापू सभागार में सम्राट अशोक की आज जयंती मनायी जा रही है. इस खास कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम रेणु देवी, केंद्रीय मंत्री व बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार के मंत्री सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री प्रेम कुमार सहित बिहार बीजेपी के विधायक, मंत्री और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए.
इस बीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत के धरती पर जितने लोग हैं, अशोक सम्राट के वंशज है, इस पर हमें गर्व होना चाहिए. वर्तमान में अखंड भारत की सीमा को कोई आंख दिखाएगा तो आंख निकालने का सामर्थ भारत के अंदर है. योगी मॉडल की चर्चा बिहार में है, यूपी में जो चल रहा है, वह चल ही रहा है. बिहार में है योगी मॉडल की जरूरत तो बिहार वाले तय करेंगे, बिहार का मैं नहीं तय करूंगा.
इस बीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील मोदी ने मंत्री सम्राट चौधरी को अगले साल गांधी मैदान में एक लाख कुशवाहा समाज के सम्मेलन करने की सलाह दी है. वहीं उन्होंने लव और कुश समीकरण को बताते हुए कहा कि लव और कुश भगवान राम के वंशज थे और भगवान राम को मानने वाले बीजेपी पार्टी है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्राट अशोक के नाम पर डाक टिकट जारी कर उनको सम्मान देने का काम किया है. लगातार अखंड भारत के निर्माण की बात हो रही है.
सुशील मोदी ने आगे कहा कि यूरोप की तर्ज पर ही भारत महासंघ के निर्माण करने की जरूरत है. पाकिस्तान, नेपाल, अफगानिस्तान और श्रीलंका सहित सभी देश को मिलाकर महासंघ के निर्माण की जरूरत है. 24 के लोकसभा चुनाव में लव और कुश समीकरण के साथ एकबार फिर पीएम बनाने का काम करेंगे.
वहीं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा किसान हो मजदूर हो व्यापारी हो चाहे इस देश के किसी भी सेक्टर में काम करने वाले लोगों या महिलाएं हो या युवा हो सभी आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी को भरोसा है और विश्वास है इसलिए है क्योंकि वो काम करते हैं देश हित में काम करते हैं. इसीलिए देश आज आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. देश के लोगों को लगता है मोदी है तो देश का कल्याण है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट