द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज 32वां जन्मदिन है. इस अवसर पर राजद से जुड़े लोग और उनके शुभचिंतकों की ओर से शुभकामना मिल रही है. उनके बड़े भाई और विधायक तेजप्रताप यादव ने भी उन्हें शुभकामना दी है. जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में उनके साथ लालू यादव और उनके भाई तेजस्वी यादव हैं.
अपने भाई तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर तेजप्रताप यादन ने लिखा कि अपने पराक्रम से तमाम मनुवादियों को अकेला पटखनी देने वाले मेरे अर्जुन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई को अर्जुन बताया है, बल्कि इसके पहले भी वे अक्सर बोलते आए हैं कि वे कृष्ण की भूमिका में हैं तो वहीं उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव अर्जुन हैं.
तेजप्रताप ने जो तस्वीर शेयर की है वह रात की है. कुछ दिनों पहले ही तबीयत खराब होने के बाद लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली रवाना हो गए थे. ऐसे में यह तस्वीर दिल्ली स्थित आवास की हो सकती है क्योंकि लालू यादव और तेजस्वी यादव अभी वहीं हैं. तेज प्रताप के ट्विटर पर पोस्ट के बाद तेजस्वी यादव को भी लोग बधाई दे रहे हैं. नौ नवंबर 2021 को तेजस्वी यादव 32 साल के हो गए हैं.
बिहार उपचुनाव में एकजुट हुआ था परिवार
बता दें कि 30 अक्टूबर को बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हुआ था. कुशेश्वर स्थान और तारापुर में चुनाव प्रचार करने के लिए लालू यादव दिल्ली से पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी आईं. उनकी बेटी मीसा भारती भी दिल्ली से आईं थीं. पटना में पहले से ही तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव मौजूद थे. इस उप चुनाव की वजह से ही कई महीनों के बाद लालू यादव का परिवार पटना में एक जुट हुआ था.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट