एक तरफ लोगों में कोरोना वायरस के महामारी को लेकर एक डर बना हुआ है जिम्मेदार नागरिक अपने घरों से निकलना नही चाहते हैं तो दूसरी तरफ कुछ गैरजिम्मेदार लोगों द्वारा कोरोना जैसे महामारी का मज़ाक बनाया जा रहा हैं जब सरकार ने पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया है उसमें भी जब लोगों द्वारा आवागमन चालू कर रोड़ पर मटरगस्ती की जा रही है तो वैसे लोगों के लिए पुलिस बल का प्रयोग कर रही हैं।

दूसरी तरफ सभी पदाधिकारी द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रही हैं अब सरकार ने जनप्रतिनिधियों का भी सहारा लेना शुरू कर दिया है ताकि सभी अपनी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा सके।

मोतिहारी जिले के अरेराज अनुमंडल में अरेराज के सभी प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधि मंडल के साथ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कोरोना से महामारी को लेकर एक आपातकाल बैठक बुलाई जिसमे प्रखंड के सभी जन प्रतिनिधि शामिल थे।

बैठक में एस डी ओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी प्रतिनिधयों को बताया की आप सब अपने अपने पंचायत से लेकर वार्ड और सभी गली मोहल्लों में एक एक व्यक्ति को कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करे ताकी कोई भी व्यक्ति अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकले जिसके कारण हम सभी कोरोना जैसे महामारी वाले बीमारी से लड़े और इस पर जीत हासिल करें। वहीं बैठक में सभी पंचायत प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों के द्वारा अनुमंडल के सभी नागरिकों के सहयोग के लिए 140000 रुपया मदद के लिए दिया गया।

दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट